Prashant Kurrey

JNV Raigarh
I'd like to become a Dakshana scholar and hopefully attend IIT
I would like to become a Dakshana Scholar and hopefully attend IIT because of many reasons. First is my family condition. My family is struggling a lot. I want to fulfil my parents' dream. मैं कक्षा VI से ही Dakshana के बारे में सुन रहा था पर में मुझे तब पता चला जिस दिन मेरी दीदी बोली की अच्छे से पढ़ तुझे Dakshana में जाना है। उस दिन लिया था की मुझे Dakshana में जाना है। अब मैं Dakshana में हूँ और अपनी पूरी म्हणत IIT में जाने के लिए कर हूँ । आज जहा देखो वह सिर्फ IIT का ही बोलबाला है । सभी लोगो को सिर्फ IIT ही दिखाई देता है। इस race में जगह बनने के लिए Dakshana ने हमारी बहुत मदद की है। Dakshana की सबसे बड़ी खासियत ये इसमें नवोदय के अंदर ही class XII से पहले IIT के लिए तैयार करते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त। पूरे दुनिया में ऐसी कोई संस्था नहीं होगी जो हो क्योकि देश के नामी - गिरामी कोचिंग इंस्टिट्यूट से कोचिंग आसान नहीं है। मई हमेशा Dakshana Foundation का आभारी रहूँगा। देश भर के बच्चे IIT में जाने के महंगी महंगी कोचिंग लेते हैं। और हमें यहाँ वाही कोचिंग फ्री में मिल रही है। मई IIT -JEE crack करने की पूरी कोशिश करूँगा और Dakshana Foundation को देश के अव्वल इंस्टिट्यूट के रूप में पहचान दिलाने की कोशिश करूँगा।

From JNV Raigarh, Chhattisgarh.
Coaching Location: JNV Kottayam, Kerela. (IIT-JEE 2015-17).

Note: This is an exact reproduction of the essay sent to us.

Coaching Location: JNV Kottayam
Batch: JEE 2017
Graduation College: IIT Bombay
Stream: Electrical Engineering